Single Line Diagram:-
एकल लाइन डायग्राम विद्युत प्रणाली का वह सरलतम डायग्राम है, जिसमे सम्मित त्रि-कला प्रणाली को कला एवं एक उदासीन के आधार पर इनके अवयवों को उनके संकेतो द्वारा दर्शाया जाता है | एकल लाइन आरेख का उद्देश्य पावर सिस्टम नेटवर्क को सरल रूप में व्यक्त करना है जिसमे गणना आसान हो जाती है |
Advantages Single Line Diagram:-
- एकल लाइन डायग्राम द्वारा विद्युत प्रणाली की महत्वपूर्ण सूचनाएं संक्षिप्त में प्राप्त होती है |
- एकल लाइन डायग्राम में प्रणाली से संयोजित रिले के साथ लगे धारा एवं विभव परिणामित्र के विषय में जानकारी प्राप्त होती है जिनका उपयोग मापन हेतु किया जाता है |
- सिंगल लाइन डायग्राम को बनाना सरल है |
- इसमें कम स्थान में सभी प्रणाली, मशीने, परिपथ वियोजक एवं नियंत्रण उपकरणों को दर्शाया जाता है |
- इसकी गणना सरल है |
- संतुलित प्रणाली एकल लाइन डायग्राम वह सभी पदर्शित करता है, जो त्रि-कला लाइन डायग्राम द्वारा पदर्शित किया जा सकता है |
- इसको उपयोग इमारतों की विद्युत प्रणाली का विश्लेषण करने के लिएभी किया जा सकता है |
0 टिप्पणियाँ